इस दुनिया में हर एक इन्सान अपनी जिंदगी को अच्छे से जीना चाहता है, और इस जिंदगी को जीने के दो रास्ते होते हैं – सहीं और गलत | लेकिन अगर सहीं समय पे इन्सान को कोई जीने का सही तरीका नहीं बताएगा तो इन्सान जिन्दगी को अच्छे से जीने के लिए Shortcut रास्ता खोजना शुरू कर देता हैं | कहीं पर एक इंसान बार में जाता है वही दूसरा इन्सान धार्मिक स्थल पर जाता है, तो यह भी सच है कि दोनों का मकसद एक ही होता है, दोनों सुकून पाने के लिए वहा जाते हैं, हालाकिं तरीका अलग–अलग है |
एक व्यक्ति अगर सिगरेट, शराब या गुटखा का सेवन करता है तो वह केवल मज़े के लिए या मानसिक शांति के लिए करता है, लेकिन इसका असर थोड़े समय के लिए और अस्थाई होता है | मान लो ये सब सेवन कर के इन्सान को केवल 10 मिनिट का मजा आया तो यह भी सच है कि वह अपने आने वाले 10 दिनों के मज़े को खत्म कर लेता है, क्योंकि उसने ये मानसिक सुख पाने के लिए अप्राकृतिक रास्ते को अपनाया है, इसका परिणाम यह होगा की अगले दिन फिर से वह सुख पाने के लिए फिर से वही नशा करेगा और इस तरह उसकी LIFE कम होने के साथ-साथ अन्य मानसिक, शारीरिक, आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा | आज के समय में लगभग हर दूसरा इन्सान कुछ न कुछ नशा जरुर करता है | अगर आप भी कुछ नशा करते हैं तब आज ही आपको सोचने की जरुरत है |
नशा करने के लिए और भी बहुत सारी चीजे हैं, जैसे सफल होने का नशा, प्यार का नशा, पैसे कमाने का नशा, लोगों से जुड़ने का नशा, अपने आप को स्वस्थ रखने का नशा कीजिये, ताकि इस तरह का नशा जीवन में तरक्की के साथ-साथ आपको आगे बढ़ने तथा एक छाप छोड़ने में मदद करेगा, और जब आप ऐसा करते हैं तो लोग आपकी तारीफ करेंगे तो जो मजा आयेगा वह उस तरह के नशे में बिलकुल नहीं आयेगा |
नशे को वैज्ञानिक नजरिये से आंकलन करने की कोशिश करते हैं | नशे का मतलब है केमिकल्स, मतलब दिमाग में भरे हुए रसायन, विज्ञान में बहुत सारे Chemical के बारे में पढ़ते ही हैं, वैसे ही दिमाग में भी बहुत सारे Chemical होते हैं | जैसे Endorphins , Oxytocin , Serotonin और इसमें से सभी का राजा Dopamine | दुनिया में बड़े – बड़े केमिकल्स के कारखाने जरुर देखते हैं लेकिन आपको पता नहीं शायद, Chemical की फैक्ट्री हमारे दिमाग में भरा होता है |
Oxytocin – जब आप किसी व्यक्ति से गले मिलते हैं, हाथ मिलते है तब दिमाग यह Chemical को निकालता है| जब अपने दोस्तों चाहे किसी भी तरह का हो उनसे मिलते हैं तो यह Chemical निकलता है, इस Chemical को बोन्डिंग का Chemical भी कहते हैं | जब आपके सबसे प्यारे दोस्त आपके साथ होता या होती है तब आप अपने आप को पूर्ण महसूस करते हैं लेकिन जैसे ही वह आपसे दूर जाता या जाती हैं तो आप उसके पीछे भागते हैं, यह इसी Chemical के कारण होता है |
Serotonin – जब कोई व्यक्ति आपके बारे में सार्वजनिक रूप से सबके सामने किसी भी तरह का तारीफ करते हैं तब आप जो ख़ुशी महसूस करते हैं, गदगद हो जाते हैं तो यह इसी Chemical से होता है |
Endorphins – जब आप व्यायाम करते हैं या किसी भी तरह का शारीरिक गतिविधि करते हैं तब तो शुकून और अच्छा लगता है यह इसी Chemical के वजह से होता है |
Dopamine – जब आप प्यार में होते हैं या किसी नशे का सेवन करते हैं जिससे मजा आता है, शायद जिंदगी का चरम सुख में से एक सुख का अनुभव करते हैं तो यह इसी Chemical के कारण होता है | लेकिन जब आप प्यार में होते हैं है तो Dopamine के साथ साथ Endorphin , Serotonin , Oxytocin , Vasopressin और बहुत सारे Chemical एक साथ दिमाग छोड़ता है | जब आप प्यार में होते हैं लेकिन सामने वाले को नहीं बताये होते हैं और वह सामने आ जाये तो कैसे महसूस करते हैं, दुनिया की सबसे बड़ी ख़ुशी बस यह सब इन्ही सब Chemical के कारण होती है | सच्चाई यह है कि, इसमें इतना नशा होता है कि कोकीन, ड्रग्स से भी बहुत ज्यादा होता है और लोग इसके ज्यादा एडिक्ट होते है, क्योंकि सभी Chemical एक साथ दिमाग छोड़ता है |
इन सारे Chemical के बारे में हमने क्यों बताया क्योंकि आप जान सकें की आपके साथ क्या हो रहा है और क्यों हो रहा है, जिससे की आप समझ पाए जिससे आप अपने आप को बांध सकें एकाग्र कर सकें | हर इन्सान अपनी जिंदगी को सबसे बेहतर और अच्छे से सभी चीजों का अनुभव कर के जीना चाहता है, और इसके लिए कहीं आप नशे का सहारा लेंगे तो आपको इस ब्रम्हांड की कोई भी ताकत असफल होने से नहीं बचा सकती |
जिंदगी को वास्तविक रूपों से जीना सीखिए, क्यूंकि वास्तविक ख़ुशी वहीँ से आती है, जब आप वास्तविक जीवन जीना शुरू करते हैं तब आपके दिल और दिमाग में EGO , घमंड नहीं होता और जब ये दोनों आपके जीवन में नहीं होगा तब आप ज्यादा खुश होंगे | इन्सान अपने आस-पास के लोगों से तुलना करता है की यह मेरे से नीचे है, ऐसा सोचने से घमंड आता है, बल्कि हर इन्सान के बारे में यह सोचना चाहिए की यह मेरे से बेहतर है और स्टेटस में मेरे से ऊपर है, और Respect दीजिये ऐसा सोच रखने वालों के पीछे सफलता जरुर आती है | अब Give Respect का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि सीधे बनकर इस दुनिया में जियो, जहाँ पर जरुरत है, वहां अपने self respect का इस्तेमाल जरुर करें पर EGO से दूर ही रहे |
किसी भी सफल व्यक्ति को देखकर आप कहेंगे कि देखो ये कितने humble हैं , इसका मतलब यह नहीं है कि ये सफल है इसलिए humble है बल्कि ये humble हैं इसलिए सफल हैं | नशे में जो Dopamine निकलता है वह ख़ुशी वहम मात्र होती है, हम यह भी कह सकते हैं नशा आपके दिमाग को धोखा देता है | दुनिया में करीबन १३ वर्ष के बच्चे पहली बार कोई नशे का सेवन करता है जिसमे पहले तम्बाकू और दूसरा शराब होता है | आज देखे तो क्राइम 50% नशे के कारण ही होता है |
नशा चरित्र, शरीर और पूरा जीवन बर्बाद कर देता है, इसलिए सहसदोस्त सलाह देते हैं कि मानव समाज ऐसे नशों से दूर रहें और बचकर रहें |