कहते है इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगा, नहीं दोगे तो नहीं मिलेगा | कई बार आपको सिर्फ इज्जत इसलिए मिलती है क्योंकि आप उम्र, रिश्ते में बड़े हैं, किन्तु यहाँ पर ये भी सच्चाई है कि एक सिमित समय तक ही इज्जत दिए बिना इज्जत मिल सकता है ( सीधा सा फंडा है दो और लो )| ये लिखने का सम्बन्ध आज के लेख से है | मतलब हम आज वक़्त के बारे में लिखेंगे जिसके बारे में अभी तक आपने बहुत सुनी है | अक्सर बड़ों द्वारा हमें बचपन से कहा जाता रहा है, और आज भी कहते हैं कि आप वक़्त का इज्जत नहीं करोगे तो वक़्त आपको लात मारेगा | यह कथन शत – प्रतिशत सत्य है | वक्त इतना अनमोल है कि न हम इसे खरीद सकते, न बना सकते, न मांग सकते, न पैदा कर सकते और न ही बचा के तिजोरी में रख सकते हैं | मिलता सबको बराबर है और वह भी मुफ्त में लेकिन इससे अनमोल चीज भी कोई नहीं है | हम सबने कभी न कभी यह महसूस किया होगा छोटा या बड़ा दोनों ही रूपों में, उसके बाद हमारे जुबान से सिर्फ एक ही शब्द निकलता है “काश….” | बचपन में एक कहानी पढ़ते थे जिसमें एक बहुत अच्छी लें थी, कि “अब पछिताये होत का जब चिड़िया चुग गयी खेत” | कोई भी कार्य को करने के लिए यह जरुरी नहीं होता है कि वो वक़्त हमारे अनुरूप हो, हम बहुत सारे अवसर हम बस ऐसे ही गँवा देते हैं कि ऐसा हो जायेगा तो फिर ये करता हूँ, या इसको आ जाने दो तब यह कार्य शुरू करता हूँ आदि आदि |
हमारे पास बहाने बहुत होते हैं, और यही गलतियों के कारण वह अवसर निकल जाता है | हमारे पास जो जितना है, उतना से ही या उन्ही अवस्थाओं से शुरू करने चाहिए, जैसे कि कोई भी व्यापर को देख लीजिये, आज जिन ऊँचाइयों तक पहुचे हैं, जिनको हम आज किसी न किस ब्रांड के नाम से जानते हैं, वह छोटे से ही और अनेक असुविधाओं के साथ शुरू किये होंगे | हमारे बहाने हमको इतिहास बनाने के बजाय लात मर के आम इन्सान बनाकर फेंक देती है | जहाँ हम केवल रोटी, कपड़ा और मकन जो बुनियादी जरुरी चीजे हैं, उनका अपने परिवारों या जिनको हम चाहते हैं, उनके लिए पूरा करते – करते दुनिया को अलविदा कह देते हैं | हम यही सोचते – सोचते जीते हैं, कि जीवन इतना बड़ा है, जिंदगी में यही तो करना है, और समय को गँवा देते हैं | हमको पता ही नहीं चलता कि इस तरह कि सोच रखने वालों को बस उतना ही मिल पाता है, जितना कि सफलतम व्यक्ति छोड़ देते हैं | बाद में हम यही सोच कर रह जाते हैं, कि हम क्या नहीं कर सकते थे | जब हम कोई रेत के ढेर में बैठे हों, और मुट्ठी में रेट भरकर देखते हैं , रेत हाथ में ठहरती ही नहीं, वह कब धीरे – धीरे फिसल कर गिर जाती है, हमें पता ही नहीं चलता | बस ऐसे ही है जो रुकता नहीं, बस बदलते जाता है , और बदलते वक़्त के साथ आपका जीवन बदलता है या नहीं | ये हम पर निर्भर करता है कि हमने निकलते वक़्त में वक़्त को कितना इज्जत दिया, मतलब हमने उसका सदुपयोग किया या सोचने में समय निकाल दी है | समय के साथ हमने अपने सपनों के लिए कितना समय दिया, उस सपनों को पाने के लिए कितना संघर्ष किये | परेशानियों का कितना सामना किया |
समय उन्ही कि इज्जत करता है, जो लोग समय रहते समय कि इज्जत करते हैं | नहीं तो बस निकले हुए समय के लिए अफ़सोस करते रहते हैं | सहीं समय के इंतजार में बैठे रहेंगे तो समय समस्या ही बना रहेगा और अगर खुद पर भरोसा कर समय के साथ सपनों के लिए कार्य करेंगे, तो मिलेंगी सफलताएं और दे सकती हैं ये जीवन भर की खुशियाँ | हम चाहे तो समय को बर्बाद होने से रोक सकते हैं | समय क्या है? सबके पास है, उसको हम देख सकते हैं, घड़ियों में, मोबाइल में, सूरज की ढलती हुई किरणों में, ये हमेशा हमारे साथ में तो रहता है, लेकिन ये हर पल निकलते जाता है, गुजरता हुआ और बदलता हुआ | आप ये समझ लो कि आपके पास केवल आज का ही समय है | आज ही शुरू करना है, कल पर नहीं टालना है, आपने एक गाना भी सुना होगा | “हर पल जिन्दगी ऐसे जिओ, जैसे कि आखिरी हो…” सहीं समय कभी नहीं आता, हमको बनान पड़ता है | समय तो केवल जाता ही रहता है | हम सबको पता हर गुजरता हुआ समय के साथ उम्र बढ़ता जाता है और समय घटता जाता है | हमेंसा सही समय का इंतजार नहीं कर सकते, इतिहास गवाह है, कि इतिहास रचने वालों ने कभी भी समय का इंतजार नहीं किया | क्योंकि समय का इंतजार करने वाले इतिहास पढ़ते हैं बनाते नहीं |
बस सपने बुनों और शुरू हो जाओ सपनों को पूरा करने में | कभी न कभी तो हिम्मत करना ही पड़ेगा कठिन समय को सामना करने की, बारिश के समय में पानी को पहाड़ पर भी रास्ता बनाते देखा होगा | जो बीत गया उसके लिये पछताना मत, और जो आने वाला समय है उसको गंवाना मत | आप सब से गुजारिश है कि आप हमेशा याद रखें “वक़्त आपसे बहुत प्यार करता है, आप भी वक़्त से प्यार करो | आपके नजरिये से कोई वक़्त बुरा लग रह है तो आप समझ जाइये वक़्त आपको अपनी पूरी शिद्धत से कुछ सिखा रही है, और लगता है कि कोई वक़्त आपके लिए बहुत अच्छा है तो समझ लो वक़्त आपको बहुत प्यार कर रही है |
प्रिय पाठक आपने हमारा लेख पढ़ा, उसके लिए आपको दिल से धन्यवाद् | आपको कैसा लगा फीडबैक निचे दिए गए कमेंट्स सेक्शन में जाकर जरुर देंवे ताकि हमें अपना गुणवत्ता समझने में सहायता हो |