नए साल की शाम आ रही है, और यह “स्वागत नहीं करोगे हमारा” वाली पार्टियों का समय है। लोगों को इतनी उत्सुकता होती है की वो किसी के बुलाने का इंतज़ार नहीं करते है और अपने हिसाब से अपनों के साथ पार्टी का प्लान कर लेते है | मैं बहुत पहले से ही सभी नए साल की पूर्व संध्या के चुटकुले सुन सकता हूं | इस जाने वाले साल “2020” ने वाकई में लोगों के साथ 20-20 का मैच खेला है | दुनिया में बहुत से लोगों की ज़िन्दगी हमेशा –हमेशा के लिए बदल चुकी है |
कुछ लोगों को लगाया, तो कुछ लोगों के अपनों को ले गया और परिस्थिति ऐसी बन गई की लोग चाह कर भी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए आम तौर पर जो करते थे वैसा कुछ कर नहीं पाए | इस ने पूरी इंसानी सभ्यता को बहुत से नए पाठ पढ़ाये है | और सहीं मायनों में इस पाठ में पढ़ाये गए सबक को हमें हमेशा अपनी ज़िन्दगी में शामिल रखना होगा – यही इन सब बातों का सार है |
आज साल के आखरी दिन मैं कोई भरी भरकम बातें करके आपलोगों के दीमाग को थकाना नहीं चाहता तो आगे कुछ मज़ेदार और मस्ती की बातें करते है | नए साल के आने की ख़ुशी हमेशा ही रहती है लोगों में | और फिर, सच तो यह है कि नए साल की पार्टी से किसी के जीवन में धमाका करने के लिए वर्ष का सबसे अच्छा समय है। यह एक समय पुराने साल की सभी कड़वी बातों को भुला कर अपने दिल और दीमाग को हल्का कर मज़े करने का है |
एक नए साल की पार्टी सिर्फ शराब और भोजन के बारे में नहीं है। यह संगीत और मस्ती के साथ कुछ असली पार्टी करने के बारे में है। हमारे समाज में कुछ लोग ऐसे है जिनके लिए पार्टी का मतलब सिर्फ शराब और खाना ही है पर यह सहीं नहीं है | नए साल का जश्न बच्चों और बुजुर्गों के लिए एक समान ही है । हमारे ही समाज में ऐसे लोग भी है जो शराब और खाना वाली पार्टी में यकिन नहीं करते तो क्या उन्हें नए साल की पार्टी करने का अधिकार नहीं है ??
नव वर्ष उत्सव के बारे में है। हम वही क्यूँ करना चाह रहे है जो सब करते है कुछ अलग क्यों नहीं करते। बार और क्लब्स को छोड़ कर कुछ अलग शांतिपूर्ण चुनें। इस तरह, आप अपने नए साल का आनंद ले सकते हैं । लोग पार्टी मानते है अपने दिल और दीमाग को हल्का करने के लिए तो उसका कोई दूसरा विकल्प भी तो हो सकता है उसके बारे में सोचें | संगीत, नाचना, गाना, गेम्स खेलना इस तरह से भी पार्टी की जा सकती है | प्राइवेट पार्टी या सार्वजनिक पार्टी किसी भी तरह से |
सार्वजनिक स्थानों पर नए साल के जश्न को हमेशा नियंत्रित किया जाना चाहिए। यह सभी को सुरक्षित रखने का सबसे सहीं तरीका है। यदि आपकी पार्टी क्षेत्र के पास कोई पुलिस अधिकारी है, तो उसे स्थिति की जांच करने के लिए कहना अच्छा होगा। अगर खतरे की आशंका है, तो पुलिस को तुरंत बुलाया जाना चाहिए। नए साल का जश्न किसी भी समस्या का कारण नहीं बनना चाहिए, और यदि आप और आपके दोस्त सुरक्षित रूप से उत्सव का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको इन सरल नियमों का पालन करना जरुरी है, जिससे की आपके जानने वाले लोगों को और दूसरों को किसी को भी कोई परेशानी का सामना न करना पड़े ।
अपनी पार्टी में माहौल को अधिक दिलचस्प बनाने के लिए एक बढ़िया विचार है फन गेम्स । आप बच्चों के आनंद लेने के लिए खेल और प्रतियोगिताओं का आयोजन कर सकते हैं। हालांकि, इसका ये मतलब नहीं है की व्यस्क इन गेम्स का मज़ा नहीं ले सकते, उनके लिए भी कई गेम्स है जो बड़े लोग खेल सकते है अप पार्टी में उन गेम्स का भी आयोजन कर सकते है | ऐसा करने से यह सुनिश्चित होगा कि आप अलग-अलग तरह के लोगों को आकर्षित करेंगे और लोगों को अच्छा समय व्यतीत करने को मिलेगा । नए साल का उत्सव तो सभी को एक साथ मिल कर नए साल की पार्टियों में आनंद लेने और जीवन का जश्न मनाने के लिए एक साथ आने के बारे में हैं।
समाज में कुछ ऐसे भी लोग होते है जिन्हें खुद में ही आनंद लेना अच्छा लगता है | ऐसे लोगों की भावनाओ का भी हमें आदर करना चाहिए | कुछ लोग अपने नए साल के जश्न की पूरी तरह से प्लानिंग करना पसंद करते हैं। कुछ लोग चीजों को स्वाभाविक बनाना पसंद करते हैं और वो कोई प्लानिंग नहीं करते ।
किसी भी स्थिति में, आपको अपने मेहमानों को मज़े करने के लिए मजबूर करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। अगर वो आपके साथ पार्टी में आये है तो ज़रूर उनके पास एक अच्छा समय बिताने का कोई न कोई कारण होगा चाहे आप उन्हें ऐसा करने के लिए कहें या नहीं। उत्सव के सफल होने का एकमात्र कारण यह होना चाहिए की आप ऐसा करना चाहते हैं।
अंत में, जिंदगी में जोखिम लेने से कभी नहीं डरना चाहिए । अगर आप किसी बात से निराश या दुखी है तो नए साल के साथ आपको अपने जीवन में नए विकल्प तलाशने चाहिए । सिर्फ इसलिए की किसी और का दिन खराब हो रहा है, इसका मतलब यह नहीं है की आप भी अपना दिन ख़राब करें ।
एक खुला दिमाग रखें और कुछ नया करने की कोशिश करने के लिए हमेशा तैयार रहें। एक बात ज़रूर सुनिश्चित करें कि आपके नए साल का जश्न सच में आप मानना चाहते है, किसी और की विचारों से प्रभावित होकर कोई निर्णय न ले | आखिरकार, नए साल का मतलब किसी और की उपलब्धियों का जश्न मनाने के बारे में नहीं है। यह आपके अपने अंतरमन की भावनाओं का जश्न मनाने के बारे में है।